झांसी न्यूज डेस्क: झांसी में निषाद पार्टी से जुड़े एक दर्दनाक मामले ने सबको झकझोर कर रख दिया है। पार्टी की महिला पदाधिकारी नीलू रायकवार की आत्महत्या के मामले में उनके पति और जिलाध्यक्ष शिवकुमार निषाद सहित चार ससुराल पक्ष के लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच संपत्ति विवाद लंबे समय से चल रहा था और मामला न्यायालय में विचाराधीन था। इस बीच, सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई ऑडियो और पोस्ट वायरल हो रहे हैं।
22 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित बालाजी बिल्डिंग में नीलू रायकवार का शव मिला था। मृतका की मां, रेखा रायकवार, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नीलू का विवाह सिमरधा बांध निवासी शिवकुमार से हुआ था। शादी के बाद से ही नीलू को उसके पति, जेठ, जेठानी और देवर द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। 2024 में उसे घर से निकाल दिया गया था, जिसके बाद उसने भरण-पोषण और उत्पीड़न के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।
मां के मुताबिक, 21 अक्टूबर को नीलू अपने बच्चों से मिलने ससुराल गई थी, लेकिन ससुराल पक्ष ने उसे बच्चों से मिलने नहीं दिया। इस दौरान कथित रूप से उसे कहा गया, “तू मर क्यों नहीं जाती?” — जिससे वह गहरे सदमे में चली गई। इसके बाद नीलू ने अपने किराए के कमरे में लौटकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने नीलू की मां की तहरीर पर शिवकुमार निषाद (पति), कमल सिंह (जेठ), पूजा रायकवार (जेठानी) और मुकेश रायकवार (देवर) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है। खास बात यह है कि जहां शिवकुमार निषाद झांसी में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं, वहीं नीलू भी पार्टी में एक सक्रिय और प्रभावशाली महिला नेता थीं।