झांसी न्यूज डेस्क: बिहार के ककवारा गांव के लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। गांव की सड़कों में भरे कीचड़ ने ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत कार्यालय में सड़क निर्माण की मांग रखी, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। हर बारिश के बाद यह रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है, जिससे गांव के लोग परेशान हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला तक जाने वाला रास्ता भी बदहाल है। इसी रास्ते से गांव के बच्चे रोज स्कूल जाते हैं, लेकिन कीचड़ में फिसलना, जूते गंदे होना और देर से पहुंचना उनकी रोजमर्रा की समस्या बन चुकी है। कई बार बच्चे गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब कोई बीमार पड़ जाता है। कीचड़ भरे रास्ते के कारण मरीजों को स्ट्रेचर या चारपाई पर काफी दूर तक पैदल ले जाना पड़ता है। इससे इलाज में देरी होती है और परिवारों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है।
गांव के लोगों ने बैठक कर जल्द से जल्द आरसीसी सड़क बनाने की मांग दोहराई। बैठक में किसान नेता मुनेंद्र हर्ष प्रताप बुंदेला, संदीप सिंह, नीरज मिश्रा और ओमकार दीक्षित समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने कहा कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।